सीबीएसई की दसवीं के मुख्य विषयों की परीक्षाएं समाप्त

 


सीबीएसई की दसवीं के मुख्य विषयों की परीक्षाएं समाप्त


नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की मुख्य विषयों की परीक्षाएं सोशल साइंस के आसान पेपर के साथ ही समाप्त हो गई। अब दसवीं के छात्रों के लिए अंतिम पेपर 20 मार्च को कंप्यूटर ऐप्लिकेशन और इंर्फोमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलॉजी का होगा। इन्हें काफी कम बच्चे अतिरिक्त पेपर के रुप में लेते हैं। कोरोना वायरस के कारण परीक्षा केंद्रों को दी गई एडवायजरी के अनुसार बुधवार को सोशल साइंस की परीक्षा में भी छात्रों को एक-एक मीटर की दूरी पर बिठाकर परीक्षा कराई गई।


 

छात्रों के अनुसार सोशल साइंस का पेपर आसान था और प्रश्न सीधे पूछे गए थे। इस कारण से काफी छात्रों का पेपर समय से पहले पूरा हो गया। मानचित्र वाले प्रश्न भी आसान थे, जिससे छात्र अच्छे अंक आने की उम्मीद कर रहे हैं। एक-एक अंक वाले कुछ प्रश्न उलझाऊ थे लेकिन आसान होने के कारण वह भी हल हो गए। मुख्य विषयों का अंतिम पेपर होने के कारण छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी थी।
सोशल साइंस के टीजीटी शिक्षक सत्येन्द्र कुमार तोमर ने बताया कि पूरे प्रश्न पत्र में एनसीईआरटी किताबों से ही प्रश्न पूछे गए थे। एक दो सवालों में छात्रों को थोड़ी परेशानी हुई। एक-एक अंक के प्रश्न भी ठीक थे। औसत अंक लाने वाला छात्र भी 80 में से 55 से अधिक अंक ला सकता है।
दसवीं की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब सीबीएसई का फोकस बारहवीं की परीक्षाओं को बाधा-रहित पूरा कराने पर है। मालूम हो कि 12वीं के अभी पंजाबी, हिंदी, कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, समाज शास्त्र, होम साइंस व बॉयो टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं शेष हैं।